Lumps and swelling in the abdomen can occur at any place. When there is swelling in the stomach, it starts showing towards the outside. As if something has become like a ball in the stomach. It is kind of a knot. which causes extreme pain. It carries the risk of various diseases. Such as hernia, lipoma, tumor etc. can cause problems. Abdominal lump can be both hard or soft. Which is very painful. It does not cause any specific symptoms. But in some cases, symptoms like constipation, abdominal pain, bleeding from the anus, vomiting, nausea etc. are seen. To treat them, doctors do some tests. Based on the investigation, the treatment is started.
पेट में गांठ और सूजन किसी भी स्थान पर हो सकता है। पेट में सूजन होने पर यह बहार की ओर दिखने लगता है। जैसे पेट में गोला सा कुछ हो गया हो। यह एक तरह से गांठ होता है। जो अत्यधिक दर्द देता है। यह विभिन्न बीमारियों का जोखिम होता है। जैसे हर्निया, लिपोमा, ट्यूमर आदि से जुडी समस्या उत्पन्न कर सकता है। पेट की गांठ कठोर या नर्म दोनों ही हो सकता है। जो अत्यंत पीड़ादायक होती है। यह कोई खास लक्षण पैदा नहीं करते है। किंतु कुछ मामलो में कब्ज, पेट दर्द, गुदा से रक्तश्राव, उल्टी, जी मिचलाना आदि लक्षण नजर आते है। इनका उपचार करने के लिए चिकिस्तक कुछ परीक्षण करते है। जांच के आधार पर उपचार शुरू करते है।
#Stomach #Lumps